जांजगीर चांपा। CG NEWS : कलेक्टर आकाश छिकारा और सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने जिला चिकित्सालय जांजगीर में सिकल सेल मरीजों के समुचित इलाज और प्रबंधन के लिए सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर कापन और नैला से आए हुए सिकल सेल (एस.एस.) के मरीजों को सिकल सेल कार्ड प्रदान करते हुए उनका उपचार किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया भी मौजूद रहीं। सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि सिकल सेल मरीजों को बार-बार ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता होती है, लेकिन इस नए उपचार से उनके शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के साथ-साथ बार-बार ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता भी कम की जा सकती है।
सिविल सर्जन ने सभी मरीजों और जनता से अपील की है कि 0 से 40 वर्ष तक के सभी महिला और पुरुष जिला चिकित्सालय जांजगीर में कक्ष क्रमांक 15 में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
आज के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय जांजगीर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, डॉ. संदीप साहू (आर.एम.ओ.), सिकल सेल प्रभारी डॉ. अश्विनी राठौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, श्री अंकित ताम्रकार, जिला प्रबंधक अस्पताल के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों के अलावा जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।