नारायणपुर। IED blast : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है. जहां एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है.
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : स्कूल की अकाउंटेंट से ठगी: अनजान नंबर से आया कॉल, बैंक अकाउंट से कट गए 54 हजार
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह नारायणपुर के थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत पुलिस कैंप कच्चापाल से डीआरजी और BSF का बल सर्चिंग के लिए कच्चापाल तोके मार्ग में रवाना हुए थे. इसी दौरान लगभग 08:30 बजे ग्राम कच्चापाल से 03 किमी. पश्चिम दिशा में माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया. घटना में डीआरजी नारायणपुर के 02 जवान- आरक्षक जनक पटेल और आरक्षक घासीराम मांझी घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया. उसके बाद रायपुर में इलाज जारी है.