बैतुल/मध्यप्रदेश। Madhya Pradesh : मामला बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरण ढाना का है जहां खेत में किसान अपना काम कर रहा था। इसी दौरान खेत में अचानक बंदर आ गए जिन्हें भगाते समय वहां अचानक तीन भालू आ गए जिसमें से दो भालुओं ने अचानक ही किसान पर हमला कर दिया जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश पिता चीनू परते उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मोरण ढाना थाना आठनेर गुरुवार शाम 6 से 7 बजे के आसपास खेत में अपना काम कर रहा था इस समय अचानक कुछ बंदर खेत में आ गए जब किसान ने बंदरों को खेत में देखा तो उन्हें भागने लगा और कुछ पत्थर उठाकर उन बंदरों को मारा उतने में ही अचानक वहां पर तीन रीछ आ गए और दो रीछ ने किसान पर हमला कर दिया जिसमें एक भालू ने किसान का पैर पकड़ लिया वहीं दूसरे भालू ने किसान के सर पर अपने नुकीले पंजे से हमला कर दिया किसान बेहद घबराए हुआ था इसके बाद किसान ने रीछ से संघर्ष किया और धक्का मार कर उन रीछ को भगाया इसके बाद किसान भागता हुआ अपने खेत से बाहर निकाला जहां गांव का ही एक युवक बकरी चरा रहा था जिसने घायल की सहायता की।
इसके बाद घायल को गांव के ही एक प्राइवेट डॉक्टर के पास परिचित लोग लेकर गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी घायल के पास पहुंचे और उसे गंभीर हालत में पहले भैसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को देर रात जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल किसान को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरो द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।