जयपुर के अजमेर हाईवे पर आज सुबह 5 बजे भांकरोटा के पास केमिकल से भरे टैंकर में भीषण धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
अब भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एलपीजी का ट्रक यूटर्न ले रहा है. इस दौरान पीछे से एक ट्रक आता है, जो एलपीजी ट्रक को टक्कर मार देता है. टक्कर के कारण एलपीजी के ट्रक का नोजल टूट जाता है और गैस का रिसाव होने लगता है. गैस रिसने के कुछ सेकंड बाद ही ब्लास्ट हो जाता है और हर तरफ आग ही आग नजर आती है. दरअसल, राजस्थान के जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह 6 बजे एक भीषण सड़क हदसा हुआ. यहां एक ट्रक दूसरे एलपीजी ट्रक में जाकर टकरा गया. इस टक्कर के बाद एलपीजी ट्रक में आग लग गई और जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद आसपास खड़ी करीब 40 गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. आग इतनी भयावह थी कि झुलसने के कारण मौके पर ही 8 लोगों की जलकर मौत हो गई.
https://x.com/Zinda_Avdhesh/status/1869996624124207516