अनूपपुर। Beauty of Amarkantak : नये साल के पहले धार्मिक और पर्यटन नगरी, माँ नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक में पर्यटन गतिविधि को बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशानिर्देशन में विविध साहसिक गतिविधियाँ प्रारंभ की गई है। अमरकंटक स्थित मैकल पार्क व मेला ग्राउण्ड में एडवेंचर गतिविधि प्रारंभ किया गया है।जिसका लाभ अमरकंटक में आने वाले पर्यटकों को मिलेगा। साथ ही अमरकंटक के मार्केट भी समृद्ध होंगे। अमरकंटक आने वाले पर्यटक भी अच्छा-खासा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : राजधानी में 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म, 11वीं के छात्र ने स्कूल की छत में दिया वारदात को अंजाम
Beauty of Amarkantak पर्यटकों के लिए रोचक पल बनेंगे यादगार
अमरकंटक माँ नर्मदा के उद्गम के लिए जाना जाता है। धार्मिक व आध्यात्मिकता का अनुभव करने आने वाले लोगों के लिए अब एडवेंचर का रोचक अनुभव भी पर्यटकों को अमरकंटक में प्राप्त होगा। अमरकंटक में बनजी जंपिंग, हाट एयर वैलून, एटीवी वाहक, रोलर कोस्टर, मिकी माउस, पैरासेलिंग सहित लगभग 16 विविध साहसिक गतिविधि आयोजित किए जाने की शुरुआत हो चुकी है।अमरकंटक आकर पर्यटकों को जीवन भर के लिए यादगार पल मिलेंगे। अमरकंटक के सुन्दर वादियों में साहसिक गतिविधि से पर्यटकों को नई ऊर्जा मिलेगी। ये खूबसूरत यादें हमेशा पर्यटन की ताजगी देगा, जो जीवन भर के लिए यादगार पल भी होंगे।
पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून से निहार सकेंगे अमरकंटक का सौन्दर्य
Beauty of Amarkantak अमरकंटक की हरी-भरी घाटियाँ और खुला नीला आसमान आपको ताजगी और नई ऊर्जा से भर देता है। यह जगह नए अनुभवों के लिए और खूबसूरत नजारे देखने के लिए बेहतरीन है। अगर आप पैरासेलिंग हाट एयर वैलून की साहसिक गतिविधि करते हैं तो यहाँ से अमरकंटक के खूबसूरत नजारे को आप अपने अनुभव में शामिल कर सकेंगे। यहां पैरासेलिंग व हाट एयर वैलून कर हवा में उड़ते हुए पूरी घाटी और नीचे के नजारे की खूबसूरती देख सकेंगे। नीचे का नजारा इतना खूबसूरत होता है कि आप इसे कभी भूल नही पाएंगे, यहां का दृश्य देखकर पर्यटकों मन खुश हो जाएगा।