आज जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की पहल से भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (बी.ई.सी. टी) के साथ मिलकर वाणिज्य के छात्र-छात्राओं के लिए वित्तीय प्रबंधन ,सेविंग हैबिट्स एवं कैरियर गाइडेंस पर केपीएस नेहरू नगर के सभागृह में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें लगभग 600 छात्र, छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित थे प्रारंभ CA अंकेश सिन्हा द्वारा उन्हीं की एक छात्र कुमारी श्रेया जो अभी-अभी CA बनी है के साथ मिलकर छात्रों को CA, CUET एवं कैरियर गाइडेंस के संबंध में बतलाया गया और कक्षा 12वीं के बाद वाणिज्य के क्षेत्र में बच्चे कैसे और आगे बढ़ सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर इनेश दत्त नागरिया फाउंडर प्रोजेक्ट लक्ष्मी और यह डीपीएस स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र हैं इनके द्वारा छात्रों को वित्तीय प्रबंधन एवं सेविंग हैबिट्स पर विस्तार पूर्वक समझाया गया। डॉ निहारिका सिंह पावर पर्सनेलिटी कोच द्वारा बच्चों को किस प्रकार अपने अंदर की क्षमता को उभार कर अपनी पर्सनालिटी में कॉन्फिडेंस को डेवलप करें और स्वावलंबी किस प्रकार बने ताकि जीवन में आने वाली हर बाधा को वे पार कर सके इस पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में डॉक्टर पुष्पा पुरुषोत्तम अमित घोष ,रजनी कथूरिया BECT ट्रस्टी एवं चीफ ऑफिसर ई.पी. रितेश उपस्थित थे
मंच संचालन रितु पांडे एवं मृणाली पत्रिकर ने किया।