CG BREAKING : राजनांदगांव शहर में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी को लेकर अब पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में डाटा के माध्यम से नंबर बढ़ाए जाने और लंदन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिस आरक्षण को सहित टेक्नोलॉजी स्टॉफ के दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG SUICIDE : अधिकारियों को बचाकर कर्मचारियों को फंसाया जा रहा….. हथेली पर सुसाइड नोट लिख आरक्षक ने की आत्महत्या
CCTV फुटेज, कॉल डेटा सहित अन्य तथ्य पर हुई कार्रवाई
बता दें पुलिस आरक्षक भर्ती दक्षता परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में जांच कर रही पुलिस ने अब कार्रवाई का दौर शुरू कर दिया है। जिसके तहत 4 पुलिसकर्मियों सहित दो टेक्नोलॉजी स्टॉफ को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान गड़बड़ी को लेकर सीसीटीवी फुटेज कॉल डेटा सहित अन्य तथ्य पाए जाने पर यह कार्रवाई हुई है।
आरक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मैसेज और गवाहो के बयान पर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर टेक्नोलॉजी कंपनी के आरोपी पवन साहू, नुतेश्वरी धु्रर्वे, आरक्षक धर्मराज मरकाम और आरक्षक योगेश ध्रुर्वे, महिला आरक्षक पुष्पा चंद्रवंशी, महिला आरक्षक परिधि को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल है। वहीं इस मामले की जांच जारी है जिसमें और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।