रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोशल मीडिया पर चाकूबाज युवक खुलेआम गाली-गलौच करते हुए चाकू मारने की धमकी दे रहे है। दरअसल एक बार फिर राजधानी में जेल से छूटकर आए आरोपी ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं युवक को चाक़ू मारने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया पर लाइव आकर फिर से चाकू मारने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक, मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। यहां एक 18 वर्षीय युवक आरव धोटे पर मोहल्ले के ही प्रीतम यादव ने हमला कर दिया। घटना 19 दिसंबर की शाम 7:30 बजे की है। इस दौरान अमृत चौक के पास प्रीतम ने नुकीली चीज से दाहिने पैर पर वार कर दिया। जिससे आरव बुरी तरह से घायल हो गया। थाने में FIR दर्ज करवाने पर आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दोबारा चाकू मारने की धमकी दी। इस वीडियो में आरोपी प्रीतिम अपने साथियों के साथ हाथ में धारदार हथियार लेकर दोबारा चाकू मरने की धमकी दे रहा है। घटना की जानकारी के बाद टिकरापारा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।