कांसाबेल। CG NEWS : सेंट जोसेफ इंग्लिश मिडियम स्कूल कांसाबेल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य, सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों द्वारा दी गई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। सालिक साय ने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में इस तरह के आयोजनों का होना जरूरी है, क्योंकि ये बच्चों के समग्र विकास में सहायक होते हैं।
सालिक साय ने बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने में माता-पिता और शिक्षण संस्थानों की भूमिका को अहम बताया और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को संस्कारवान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अपनी पूरी मेहनत लगाएं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल, एडमोन बारा ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल राम, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक भी उपस्थित थे।