जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले में सैकड़ों महिलाओं ने केरा रोड से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार को एक विज्ञापन दिया। इस विज्ञापन में बताया गया कि फ्लोरा मैक्स कंपनी और माइक्रो फाइनेंस बैंक एक साथ मिलकर जिले के आदिवासी वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति की कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लालच देकर माइक्रो फाइनेंस बैंक से लोन दिलवा रहे थे। इसके बाद इन महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने का प्रलोभन दिया जाता था, जिससे इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा किया गया।
हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में फ्लोरा मैक्स कंपनी और माइक्रो फाइनेंस बैंकों ने इन महिलाओं के साथ करोड़ों रूपयों की ठगी की है। इस कारण से महिलाएं और उनके परिवार आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो गए हैं। कई महिलाओं और पुरुषों ने इस ठगी के कारण आत्महत्या कर ली है।
अवैध रूप से संचालित हो रहे माइक्रो फाइनेंस बैंक
जिले में संचालित माइक्रो फाइनेंस बैंकों द्वारा अवैध रूप से बैंकों का संचालन किया जा रहा है, और इन बैंकों ने महिलाओं को झांसा देकर एक ही महिला को पांच से दस बार लोन दिया। यह राशि फिर फ्लोरा मैक्स कंपनी को नगद दिलवा दी गई। इस प्रकार, फ्लोरा मैक्स कंपनी और माइक्रो फाइनेंस बैंकों ने मिलकर जिले की भोली-भाली महिलाओं के साथ करोड़ों रुपयों की ठगी की है।
समाज के इस वर्ग की मदद करने के लिए, जिले में संचालित माइक्रो फाइनेंस बैंकों का रजिस्ट्रेशन तुरंत निरस्त किया जाए और फ्लोरा मैक्स कंपनी एवं माइक्रो फाइनेंस बैंकों से राशि वसूल की जाए। इसके साथ ही, जो महिलाएं और एजेंट प्रभावित हुए हैं, उन्हें उनकी राशि वापस दिलवाने और उन्हें न्याय प्रदान करने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी महिला या एजेंट आत्महत्या करने के लिए विवश न हो।