रायपुर । केदार कश्यप , वनमंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छ.ग. शासन, सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, सतोविशा समाजदार मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर (छ.ग.) वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13.12.2024 को गोपनीय सूचना मिली कि भवानीपटना-कालाहांडी क्षेत्र में हाथी दांत की तस्करी होनी है। इसी दौरान पोटाश बम से घायल हाथी से सम्बंधित प्रकरण क्रमांक 79/19 में पकडे गये आरोपियों से ओडिशा के किसी व्यापारी से पोटाश बम उपलब्ध होने की सूचना भी प्राप्त हुई थी जिसकी पतासाजी की जानी थी । उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व वरुण जैन एवं दक्षिण कालाहांडी वनमंडलाधिकारी कलईवणन एवं रायगडा वनमंडलाधिकारी सचिन ओहोल के साथ चर्चा उपरांत दिनांक 14.12.2024 को डी आर आई रायपुर (छ.ग.) के साथ संयुक्त रुप से टीम गठन कर मुनीगुड़ा से भवानीपटना मार्ग के बीच भुरसीखमारो गांव के पास हाथी दांत तस्करी करते हुए 05 आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से 02 नग हाथी दांत (लंबाई 54 से.मी., उपरी गोलाई 22 से.मी., निचली गोलाई 10 से.मी.), हाथी दांत टूटा हुआ (लंबाई 24 से.मी. मध्य गोलाई 21 से.मी.) 03 नग मोटर सायकल मौके पर जप्त किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी मुनीगुड़ा (रायगडा) के द्वारा सभी 05 आरोपियों के विरुद्ध ओ.आर. नंबर 133/2024-25 दर्ज किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस कार्यवाही मे उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व की एन्टी पोचिंग टीम के नोडल एवं सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) गोपाल कश्यप, वनरक्षक विरेन्द्र कुमार ध्रुव, चुरामन घृतलहरे, भूपेन्द्र भेड़िया, पुनीत राम ध्रुव, देवीसिंग यादव, बरुण साखरे एवं दक्षिण कालाहांडी एवं रायगडा वनमंडल के अधिकारीगण ओंकार दास सहायक वन संरक्षक, संदीप कुमार पुष्टी सहायक वन संरक्षक, जोगेंदर मांझी वन परिक्षेत्र अधिकारी भवनीपटना एवं उड़ीसा टीम और डीआरआई टीम रायपुर (छ.ग.) का विशेष योगदान रहा।