जांजगीर-चांपा। CG NEWS : कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जनपद पंचायत स्तरीय आजीविका ऋण मेला का आयोजन बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत नकटीडीह में किया गया। इस मेले में लगभग 13 करोड़ 7 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। मेले के दौरान अतिथियों ने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान की। साथ ही छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश “विष्णु की पाती” प्रदान किया गया। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी इस संदेश का वितरण किया गया।
आवास योजना के हितग्राहियों ने आभार व्यक्त किया
इस मौके पर आवास योजना के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का संदेश पाकर खुशी जाहिर की और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर के निर्देशन में जिले में आवास निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, और आजीविका ऋण मेला के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संदेश में कहा, “आशा है कि आप और आपका परिवार सकुशल होंगे। मुझे खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने आपके पक्के घर की स्वीकृति दे दी है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आवासहीन परिवारों को पक्का मकान देने का वादा किया था, और अब 18 लाख से अधिक आवासहीन परिवारों को घर मिल चुके हैं। मुझे गर्व है कि इस कार्य में मैं एक माध्यम बन सका हूं। आपका नया घर खुशियों और समृद्धि से भरा हो, यही मेरी शुभकामना है।”
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, जनपद पंचायत सदस्य सुनिल बरेठ,मोहनमति साहू, मनहरण करियारे, सीईओ जनपद पंचायत प्रज्ञा यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकजन उपस्थित थे।