रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले के खरसिया के देहजरी गांव में बीती रात दो जंगली हाथियों ने घुसपैठ की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इन हाथियों ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना दिया और जमकर उत्पात मचाया। सूत्रों के मुताबिक, एक ग्रामीण का मकान भी इन हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने काफी संघर्ष के बाद इन हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने में सफलता प्राप्त की। वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है, और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।