गोविंदा ने 90 के दशक में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर तहलका मचा दिया था। करियर की शुरुआत में कभी ऐसा भी वक्त था, जब उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। पर एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा को फिल्में मिलनी बंद हो गईं। आज भी वह अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। उनकी पिछली फिल्म साल 2019 में आई ‘रंगीला राजा’ थी। गोविंदा का 21 दिसंबर को 61वां बर्थडे है।
इंटरव्यू में दावा किया था कि कुछ लोग उनकी फिल्मों को रिलीज होने नहीं दे रहे। उन्होंने साल 2018 में मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं, जो उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे। यह तब की बात है जब CBFC ने गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था और 20 कट्स लगाए थे।गोविंदा ने कहा था कि उनके साथ इस तरह की साजिश पिछले 9 साल से चलती आ रही है। इंडस्ट्री के लोग मेरी फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे। गोविंदा ने मीडिया से कहा था, ‘या तो मेरी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं या उन्हें अच्छी संख्या में थिएटर या स्क्रीन नहीं मिल रही हैं। इसका हालिया उदाहरण ‘फ्राईडे’ है जो कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुई थी और मीडिया ने इसे अच्छे रिव्यू दिए। उन लोगों ने थिएटर्स से फिल्म हटा दी।’
फिल्म के हिट होते ही गोविंदा को 70 फिल्में मिल गईं
गोविंदा का बचपन काफी गरीबी में बीता। लेकिन जवानी के दिनों में गोविंदा ने फिल्मी दुनिया का सपना देखा और 1986 में गोविंदा ने फिल्म ‘लव 86’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म गोविंदा की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के हिट होते ही गोविंदा को 70 फिल्में मिल गईं थीं। गोविंदा ने इसकी जानकारी खुद ही अपने इंटरव्यू में दी थी। गोविंदा ने इस फिल्म के बाद झड़ी लगा दी। गोविंदा ने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज किया और दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। गोविंदा ने अपने करियर में 164 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
गोविंदा आज कल बेहद कम ही फिल्मों में नजर आते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा आज भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, गोविंदा एक फिल्म के लिए दो से तीन करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं। इसके साथ ही अभिनेता विज्ञापन और अन्य काम कर सालाना 10 से 12 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा उनके आलीशान बंगले की कीमत तकरीबन 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।