रायपुर। RAIPUR NEWS : कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम एवं राष्ट्रीय विद्यालय समिति रायपुर के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज वार्षिक उत्सव में सॉस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव राजकिशोर नत्थानी, एवं मदन लाल तालेड़ा, गोकुलदास डागा, गोवर्धनदास डागा, रुपचंद श्रीश्रीमाल, डागा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता घई, डॉ गायत्री शर्मा, एवं महाविद्यालय के अन्य सटाफ के साथ राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य पी.डी. दीवान तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बाल आश्रम के अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के मूर्ति के समक्ष दीपप्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर बाल आश्रम एवं विद्यालय के बालको के द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी. जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम के अगली प्रस्तुति में नन्हीं बालिका कोमल साहू ने छत्तीसगढ़ी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियॉ बटोरी.कार्यक्रम के अगले क्रम में कुमारी प्रियांशी मंडावी के द्वारा प्रस्तुत घूमर-घूमर के बाजे रे नृत्य ने सभी को उत्साहित कर दिया। इसी कड़ी में बाल आश्रम एवं राष्ट्रीय विद्यालय के बालको द्वारा देश के शान में ओ देश मेरे तेरे शान के आगे कुछ नहीं गीत पर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर वीर शहद सैनिकों को श्रध्दाजंली अर्पित किया। कार्यक्रम में इसी कड़ी में पंथी नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।