जगदलपुर।बस्तर सांसद महेश कश्यप भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के राजधानी रायपुर स्थित निजी निवास पहुंचकर उनके पिता स्व. बृजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि विधि के विधान के सामने हम सब नतमस्तक है, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के पितृ शोक के दुखद घड़ी में भगवान इन्हें और इनके परिवार को इस दुखद घड़ी में दुख सहन करने की संबल एवं शक्ति प्रदान करें, इस दौरान साथ मे बस्तर जिला के भाजपा नेता संग्राम सिंह राणा एवं रमन चौहान उपस्थित थे।