हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव और विरोध प्रदर्शन किया है. इस मामले में जेएसी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है
मामले में हैदराबाद पुलिस का बयान आया है. जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के मुताबिक, ”उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी कमेटी JAC के 6 सदस्यों ने हमला किया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई कंप्लेंट नहीं हुई है.”बता दें कि आज ही अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस से अपील की थी कि वो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. तो वहीं कल उन्होंने पीसी कर बताया था कि उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना को लेकर दुख है. उन्होंने ये भी कहा था कि उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है.
https://x.com/PTI_News/status/1870814599823380805
अल्लू ने कल मामले पर तोड़ी थी पहली बार चुप्पी
अल्लू ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था, ”ये एक हादसा था और मेरी परिवार के प्रति सहानूभूति है. मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता. ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है. कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं.”उन्होंने ये भी कहा था, ”जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है.”बता दें कि तेलंगाना विधान सभा में अल्लू को लेकर तेलंगाना सीएम और अकबरुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा था. अल्लू ने उसके बाद ही मामले पर चुप्पी तोड़ी थी.