BIG NEWS : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में वन विहार, भोपाल में दो गिर शेरों के आगमन पर खुशी व्यक्त की। इन शेरों की सवारी ने प्रदेशवासियों और वन विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष अवसर पर, जब दो गिर शेरों की दस्तक वन विहार की “जंगल बुक” में हुई, तो यह 16 साल पुराना सपना साकार हुआ। ये प्योर ब्रीड एशियाटिक लॉयन सक्करबाग-जूनागढ़ (गुजरात) से लाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस कदम से प्रदेश में शेरों की संख्या में वृद्धि होगी, और इसके साथ ही पर्यटन और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन और पुनर्वास के प्रति हमेशा तत्पर है।