आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी मामले में 6 गिरफ्तार
constable committed suicide बता दें कि आरक्षक के सुसाइड के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी में संलिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें चार आरक्षक हैं. पुलिस ने परिधि निषाद, योगेश कुमार धुर्वे, पवन कुमार साहू, नुतेश्वरी धुर्वे, धर्मराज मरकाम, और पुष्पा चंद्रवशी को गिरफ्तार किया है. आने वाले समय में कुछ अफसरों पर भी गाज गिर सकती है.
10 दिन के भीतर सौंपे जांच रिपोर्ट :
आरक्षक की मृत्यु मामले में लालबाग पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा ने देवचरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के नेतृत्व में अखिलेश कौशिक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला, निरीक्षक अश्विनी राठौर थाना प्रभारी अम्बागढ़ चौकी, सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे सायबर सेल जिला राजनांदगांव कुल चार अधिकारियों की विशेष जांच टीम गठित की है. आईजी ने टीम को मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर साक्ष्य संग्रह कर विधिवत कार्यवाही करते हुए 10 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.