CG CRIME : बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी आकाश सारथी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कस्तूरबा नगर के पास ऑनलाइन सट्टा लिख रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आकाश सारथी से ₹10,000 नगद और सट्टा पट्टी बरामद की। आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, आपको बता दें आरोपी आकाश सारथी पहले भी जुआ एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।