बलरामपुर। CG NEWS : रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव में जंगल में एक हाथी की मौत हो गई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
गुरुवार को वन विभाग को छतवा के जंगल में एक हाथी के मृत पाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम में यह पाया गया कि हाथी की मौत करंट लगने के कारण हुई थी। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चार लोग जंगली सुअर के शिकार के लिए करंट का तार बिछा रहे थे।
इसके बाद, हरि सिंह और परमेश्वर सिंह नामक दो आरोपियों से पूछताछ की गई, और दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर करंट लगाया था। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।