जांजगीर चांपा। CG NEWS : जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण में धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जिसमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष अपने पास रखे प्रभु यीशु मसीह के बुकलेट को दुकानों में बांटकर ईसाई धर्म अपनाने की बात कह रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और अपमानित किया। इससे हिंदू धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस मामले में शिवरीनारायण थाने में 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
आवेदक बुद्धेश्वर केशरवानी ने बताया कि वह अपनी दुकान, “उत्सव इलेक्ट्रिकल्स”, में बैठा था। करीब 12:15 बजे कुछ महिलाएं और पुरुष आए और एक पुस्तक दी, जिसमें लिखा था “उपहार जो सब कुछ बदल देता है”, और उन्होंने कहा कि यह प्रभु यीशु मसीह का उपहार है। वे लोगों से ईसाई धर्म अपनाने की अपील कर रहे थे, साथ ही यह भी कहा कि प्रभु यीशु मसीह अधिक शक्तिशाली हैं और दैविक शक्ति से परिपूर्ण हैं। इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म और इसके देवी-देवताओं का अपमान किया। इसी दौरान कुछ अन्य दुकानदारों से भी प्रभु यीशु मसीह का प्रचार करने की कोशिश की गई और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया।
शिवरीनारायण थाने में संजय साहू (33), कृष्णा साहू (33), गायत्री साहू (28), पुनीबाई साहू (35), सुशीला साहू (35), और गिरजा साहू (38), निवासी गोधना, थाना नवागढ़, के खिलाफ धारा 299 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।