एमसीबी। CG NEWS : प्रदेश के ग्राम पंचायतों में हो रहे सड़क निर्माण का मामला तब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जब निर्माण के चंद माह में सड़क की गिट्टी उखड़कर बिखरने लगी। निर्माण का यह मामला एमसीबी जिले से सामने आया है। दरअसल, 01 किलोमीटर की सीसी सड़क को लगभग 49 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है, लेकिन इस निर्माण को लेकर ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि कभी खुश नहीं रहे। जानकारी के अनुसार, सीसी सड़क निर्माण के दौरान घटिया कार्य से नाराज ग्रामवासी और सरपंच ने बीच में ही काम रुकवाकर शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों के मिले आश्वासन पर काम फिर से चालू कराया गया और जैसे-तैसे पूरा भी कर लिया गया। अब सड़क उखड़ने लगी है। सड़क के कोर को भी सुरक्षित नहीं किया गया, लिहाजा निर्माण कार्य को लेकर अधिकारी और ठेकेदार ग्राम पंचायत के निशाने पर हैं। विधायक निधि से निर्मित सीसी सड़क की शिकायत के बाद जांच भी की गई, लेकिन केवल जांच के नाम पर ठेकेदार का 5 प्रतिशत भुगतान रोककर कोरम पूरा कर लिया गया। मौके पर हमारे संवाददाता ने सीसी सड़क की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट दी। बहरहाल, सामने चुनाव हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि के सामने बड़ी चुनौती है कि अब इस तरह के घटिया सीसी सड़क निर्माण के बाद कैसे ग्रामवासियों का सामना करेंगे।