लखनपुर। CG NEWS : लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लहपटरा का यह मामला सामने आया है, जहां रामाधार के जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर घर बनाया जा रहा है। रामाधार ने इस मामले में तहसील कार्यालय में पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद लखनपुर तहसीलदार द्वारा 6 दिसंबर 2024 को निर्माण कार्य पर स्टे (रोक) लगाने का आदेश जारी किया गया। इस आदेश की प्रतियां अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, राजस्व निरीक्षक सलका और आवेदक पक्ष को भेजी गई थीं। लेकिन प्रशासन की कार्यप्रणाली इतनी धीमी रही कि 14 दिन बीतने के बाद भी उक्त भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को नहीं रोका गया। इस स्थिति को लेकर रामाधार अब अंबिकापुर एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दे रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।