कांकेर। CG NEWS : कांकेर में पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 19 दिसंबर को नक्सली संगठन के खूंखार नेता प्रभाकर को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इस पर चुप्पी साधी थी। हालांकि, अब नक्सलियों ने अंतागढ़ इलाके में बैनर लगाकर पुष्टि की है कि प्रभाकर पुलिस के कब्जे में है। बैनर में प्रभाकर को तुरंत सुरक्षित कोर्ट में पेश करने की मांग की गई है।
प्रभाकर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य है और इससे पहले वह नक्सलियों की स्टेट जोनल कमेटी का सदस्य था। वह 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय है और वर्तमान में 53 साल का है। प्रभाकर के खिलाफ सैकड़ों जवानों की हत्या का आरोप है और उस पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित है। खबरों के मुताबिक, वह इलाज के लिए राजनांदगांव आ रहा था, और पुलिस को उसकी गतिविधियों के बारे में मुखबिर से सूचना मिल गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्रभाकर का पकड़ा जाना उत्तर बस्तर डिविजन में नक्सल संगठन के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।