गरियाबंद। CG NEWS : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी छुरा द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खो-खो, कब्बड्डी और बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मिनी स्टेडियम छुरा में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना और दोनों के बीच मधुर संबंधों को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, कचना ध्रुवा कॉलेज के छात्रों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नाट्य मंचन भी किया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता, उपविजेता और सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, कप और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी छुरा, 5 स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक, जनप्रतिनिधिगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।