मुंगेली। Gang rape of woman in CG : जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र में एक अर्धविक्षिप्त महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। घटना 19 दिसंबर की है, जब शाम करीब 4 बजे महिला नहाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान ग्राम पड़ियाइन के तीन युवक राजू टंडन, बिरीज रात्रे और जलेश कुमार रात्रे ने उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर बिठाया और अमलीकापा खार में ले गए। वहां तीनों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
इन्हें भी पढ़ें : Gang rape of woman : पति के साथ पिकनिक गई पत्नी से गैंगरेप, बदमाशों ने पति के सामने ही बारी-बारी से किया बलात्कार, VIDEO वायरल करने की दी धमकी
दरिंदगी की हदें पार करते हुए आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और अश्लील तस्वीरें भी खींचीं। जब गांव वालों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर जरहागांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता और उसकी मां के बयान लिए, जबकि पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।
Gang rape of woman in CG यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, जहां एक अर्धविक्षिप्त महिला को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।