जगदलपुर।दिनांक 21 से 23 दिसंबर 2024 तक संचालनालय पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “प्राचीन छत्तीसगढ़ में कला और वास्तुकला” विषय पर संगोष्ठी महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर में आयोजित किया गया । इस संगोष्ठी में इतिहास अध्ययनशाला, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर के एम. ए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा बस्तर में प्रचलित कला एवं प्राचीन स्थापत्य के विषय में विविध शोध पत्र की प्रस्तुति की गई । प्रस्तुति के उपरांत उपस्थित विद्वानों एवं शोधार्थियों ने इनके शोध पत्रों पर चर्चा की और सहराना की।
इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों को पूरे छत्तीसगढ़ के कला एवं स्थापत्य के प्राचीन पहलुओं के साथ ही लोक, जनजातीय कला को समझा । इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों की सहभागिता माननीय कुलपति प्रो. मनोज श्रीवास्तव, कुलसचिव महोदय शेखर लालवानी, एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सुकृता तिर्की के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हुआ l इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों के साथ डॉ. भेनु, अतिथि व्याख्याता, इतिहास अध्ययनशाला भी सम्मिलित रही।