भोपाल। Kidnapped girl : राजधानी भोपाल से दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में एक युवती का अपहरण का मामला सामने आया है, घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, वही घटना के बाद लड़की के घर वाले जिसमें घर के लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. घटना भानपुर के अटल नेहरू नगर की है.
इन्हें भी पढ़ें : Gang rape of woman in CG : शर्मशार: छग में अर्धविक्षिप्त महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने वीडियो बनाया और अश्लील तस्वीरें भी खींचीं
लड़की के घरवालों ने बताया कि आरोपी लड़के का नाम इमरान है. इमरान दोपहर में करीब 1: 30 बजे एक ऑटो लेकर लड़की के घर पहुंचा. उसने घर में घुसकर युवती का हाथ पकड़ा और जबरदस्ती ऑटो में बिठाकर फरार हो गया. लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पहले इमरान से मुस्कान की सगाई हुई थी. लेकिन जब इमरान के आपराधिक रिकॉर्ड का पता चला तो परिवार ने सगाई तोड़ दी. इसके बाद भी इमरान जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था. लेकिन परिवार ने शादी से साफ मना कर दिया. इसी के चलते इमरान ने यह कदम उठाया. मामले का खुलासा होने के बाद छोला मंदिर थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी इमरान के घर से युवती क़ो बरामद कर लिया है. इस मामले मे पुलिस तीन लोगो क़ो आरोपी बनाया है.
Kidnapped girl वही एसीपी ऋचा जैन ने बताया कि, युवती को बरामद कर लिया है, उसके बयान लिए जायेंगे की वह खुद से गयी थीं या उसका किडनेप हुआ था. इधर युवती के भाई ने बताया कि किडनेप करने के बाद आरोपी इमरान का कॉल आया था उसने बोला की तुम्हारी बहन को उठा लिया है अब जो करना है कर लेना। वही पुलिस अब इमरान की तलाश कर रही है. घटना के CCTV फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है. बता दें कि CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा शख्स जैसे ही युवती को लेकर गया, युवती के घरवाले बाहर की तरफ आए और रोने-चीखने लगे.