पन्ना टाइगर रिज़र्व अपने बढ़ते बाघों की संख्या के लिए खूब मशहूर हो रहा है। पन्ना टाइगर रिज़र्व में अब बाघों की संख्या 100 से अधिक हो गई है। जिसके कारण पन्ना टाइगर रिज़र्व में बाघों के दीदार बहुत आम और सुगम हो गए है जोकि पन्ना में प्रतिदिन पर्यटन को बग़ावा दे है और भरी पर्यटन को आकर्षित कर रहा है।
बढ़ते पर्यटन के कारण टाइगरों के कई सारे वीडियो भी वायरल होते रहते है इसी बीच पन्ना टाइगर रिज़र्व के 2 टाइगर्स का एक रिमांचकारी वीडियो सामने आया है जिसमे टाइगर पेड़ में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे है तो कहीं सर्द सुबह में धूप लेते दिखाए दे रहे इन टाइगर्स का पर्यटकों द्वारा वीडियो बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।