IND U19 vs BAN U19 Final: भारत ने वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 118 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2024: जब आखिरी चार गेंद में MS Dhoni ने की छक्कों की बरसात, देखकर भौचक्की रह गई थी Nepa Dhupia, रिएक्शन हुआ वायरल
फाइनल में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान तृषा ने दमदार शुरुआत देते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. तृषा की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रही. कमलिनी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान निकी ने 12 रन बनाए. आयुषी शुक्ला ने एक चौके की मदद से 10 रन बनाए.
आयुषी शुक्ला ने झटके 3 विकेट
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 76 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. फहोमिडा चोया ने 18 रनों की पारी खेली. जौरिया फिरदौस ने 22 रनों का योगदान दिया. इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3.3 ओवरों में महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके. परुनिका ने 2 विकेट लिए. सोनम यादव को भी 2 विकेट मिले. टीम इंडिया ने यह मैच 41 रनों से जीता.
भारत के लिए आयुषी शुक्ला के साथ-साथ जी तृषा ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.