बिलासपुर। CG ACCIDENT NEWS : जिले के हिर्री थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार से बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम कोपरा निवासी शंकर कौशिक बाइक क्रमांक सीजी 10 बी एच 1602 से ग्राम अमसेना मछली खरीदने गए थे और वापसी के दौरान बेलमुंडी ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गए। इस हादसे में उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।