बीजापुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक युवक का अपहरण और हत्या की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के रेड्डी गांव में रविवार को साप्ताहिक बाजार में हुई। यहां पांच नक्सलियों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर युवक मुकेश हेमला का अपहरण कर लिया और उसे जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। युवक का शव बाद में रेड्डी गांव के पास मिला। शव के पास एक पर्चा भी बरामद हुआ, जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।