Crime News : मध्यप्रदेश के भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास एक सुपारी व्यापारी पर गोली चलाने का प्रयास किया गया। घटना में एक व्यक्ति ने दो बार फायर किए। घटना में स्कूटी से आए दो लोग व्यापारी से बातचीत के बाद फायरिंग करने में सफल हुए। यह घटना फरियादी मुलायम चंद जैन के सामने हुई।
इस घटना के बाद व्यापारिक नेता विवेक साहू और भाजपा नेता थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।