भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे। सीएम सागर में जन-कल्याण पर्व अंतर्गत विकास की अनेक सौगातें देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन आज ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल लॉन्च करेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा। प्रदेश की नई ड्रोन नीति पर एक दिवसीय एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। प्रशासन, नागिरक सेवाओं के लिए ड्रोन तकनीक के बढ़ते उपयोग और एमपी को देश का ड्रोन हब बनाने पर मंथन होगा। इस कार्यशाला को मुख्य सचिव अनुराग जैन भी संबोधित करेंगे।