रायगढ़। Breaking News : रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत में पार्षद रवींद्र राय ने नगर की समस्याओं को लेकर छह दिनों से कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया हुआ है। इस दौरान उन्होंने पिछले चार दिनों से भोजन नहीं किया है और दो दिनों से पानी भी नहीं पी रहे हैं। इस स्थिति का असर उनकी सेहत पर दिखाई देने लगा है।
हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी हालत की जांच करने के लिए नहीं आया है, न ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए किसी चिकित्सक को भेजा गया है। यह सवाल उठता है कि जब पार्षद की स्थिति इतनी गंभीर है, तो प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से क्या कदम उठाए जा रहे हैं। अगर पार्षद रवींद्र राय के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?