धमतरी। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी (खैरा) में एक दुखद घटना सामने आई है. सोमवार दोपहर से लापता दो जुड़वा भाइयों की लाश गांव में स्थित करीब 30 फीट गहरे कुएं में मिली. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना सोमवार दोपहर की है, जब होरीलाल और डोमन लाल (उम्र 6 साल) घर से खेलने के लिए निकले थे. वे अक्सर पास के बजरंग मंदिर चौक पर खेलते थे, लेकिन जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. परिजनों ने बच्चों के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया और गांव के अन्य लोगों के माध्यम से भी दी. धीरे-धीरे यह जानकारी पूरे गांव में फैल गई.
कुएं में सुरक्षा के लिए कोई बाउंड्री नहीं
गांव के कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने होरीलाल और डोमन लाल को बजरंग मंदिर चौक के पास खेलते हुए देखा था. इसके बाद ग्रामीणों ने उस क्षेत्र की गहनता से खोजबीन शुरू की और पास के पुराने खंडहर नुमा घर के पास स्थित कुएं में दोनों बच्चों के शव तैरते हुए मिले. कुआं बिना किसी बाउंड्री के था और पूरी तरह से खुला था, जिससे बच्चे आसानी से उसमें गिर सकते थे।
पुलिस की कार्रवाई
माना जा रहा है कि बॉल के पीछे दौड़ते समय दोनों बच्चे कुएं में गिर गए होंगे. कुरुद पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला. शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस दुखद घटना के बाद, यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह एक हादसा था या बच्चों को जानबूझकर कुएं में धकेल दिया गया था.
एक ही घर के दो जुड़वा बच्चों की मौत ने गांव में हर किसी को हैरान कर दिया है. ग्रामीणों और परिवार के लोग इस मामले को लेकर बेहद शोकाकुल हैं और कई तरह के सवाल उनके मन में उठ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू पर विचार कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जल्द ही जांच पूरी करने का आश्वासन दिया है।