दुर्ग। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसीबी ने रिश्वतखोर पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जमीन के एक मामले में 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी, जिसमें से पेशगी के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है। ये पूरा मामला दुर्ग के पाटन क्षेत्र के रानी तराई का है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : यूट्यूब के जरिए महिला से 35 लाख की ऑनलाइन ठगी, अधिक मुनाफा का झांसा देकर करवाया निवेश
जानकारी के मुताबिक, प्रकाश चंद्र देवांगन ने इस मामले में शिकायत की थी। जिसमें उनकी माता के नाम पर ग्राम सुरपा, पाटन में खेती की जमीन खरीदी गयी थी। जमीन के प्रमाणीकरण व ऋण पुस्तिका देने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90 हजार की मांग की थी। जिसके बाद मामले की शिकायत आवेदक ने एसीबी को कर दी।
70000 रूपए में सेट हुआ था मामला
बताया गया है कि, पटवारी काफी मान मनौव्वल के बाद 70000 रूपए लेने पर राजी हुआ। जिसमें से प्रार्थी 20 हजार रुपये की व्यवस्था कर पाया। आज 20 हजार लेकर वो पटवारी के पास पहुंचा, उसी दौरान जैसे ही पटवारी चिन्मय अग्रवाल और कोटवार भूषण लाल टेमरी ने 20 हजार रुपये लिया, इसी दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।