कभी सलून तो कभी फर्नीचर की दुकान में जाने वाले राहुल गांधी अब सब्जी मार्केट पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सब्जी मंडी में लोगों के बीच पहुंचे और टमाटर-लहसून समेत सब्जियों के भाव पता किए. राहुल गांधी ने इसता वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में वह सब्जी खरीद रहीं महिलाओं से महंगाई को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं.
दिल्ली के गिरी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास सब्जी मंडी पहुंचकर आज राहुल ने खुद सब्जीवालों से सब्जियों के दाम पूछे। उनके साथ कई महिलाएं और पुरुष भी सब्जी ले रहे थे। राहुल ने एक सब्जीवाले से पूछा कि लहसुन कैसा चल रहा है? इसपर सब्जीवाले ने बताया कि 400 रुपये किलो है। इसपर वहां खड़ी एक महिला ने कहा कि सोना सस्ता हो गया पर लहसुन नहीं हुआ। वहां खड़ी महिलाओं ने राहुल के सामने ही सब्जियां लेते हुए मटर और शलजम के दाम भी पूछे और कहा कि इस बार सब्जियां ज्यादा महंगी हुई हैं। हिलाओं ने आगे कहा कि सैलरी किसी की नहीं बढ़ी पर रेट बढ़ गया। जो रेट बढ़ गया वो घटने का नाम ही नहीं ले रहा है।
राहुल को घर पर चाय का बुलावा
राहुल गांधी ने लगभग 6 मिनट का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि लहसुन कभी ₹40 था,आज ₹400! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट,कुंभकरण की नींद सो रही सरकार। राहुल ने गिरी नगर की महिलाओं ने उन्हें अपने घर चाय का भी निमंत्रण दिया। घर पहुंचे राहुल ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि महंगाई तो बढ़ती जा रही है तो आप लोगों को इससे प्रेशर पड़ता होगा?