गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के अगले ही दिन भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है. यहां भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तो इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल चैनल 7 का कैमरा विराट कोहली के बच्चों की ओर घूम गया. विराट को कैमरामैन की यह हरकत पसंद नहीं आई और वह उस भड़क उठे.
read more: Cricketer Paul Valthaty : IPL में शतक ठोक रातों-रात बना स्टार, फिर भी करियर हुआ तबाह, अब इस टीम के हेड कोच बने पॉल वाल्थाटी
उन्होंने चैनल 7 के कैमरामैन से बहस शुरू कर दिया कि आखिर वह उनकी मंजूरी के बिना उनके बच्चो के वीडियो कैसे कैप्चर कर सकता है.कोहली अपने बेटी और बेटे को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं. इसलिए उन्होंने आज तक अपने बच्चो की तस्वीरें कभी भी पब्लिक डोमेन में साझा नहीं की हैं. वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हमेशा मीडिया से बच्चों की तस्वीरें नहीं फिल्माने का अनुरोध करते दिखाई देते हैं. हालांकि यहां भी कैमरामैन ने उनके बच्चों की तस्वीरें फिल्माने की गलती नहीं की थी और एक बार जब कोहली को यह विश्वास दिला दिया गया तो वह शांत हो गए.
https://x.com/ImTanujSingh/status/1869644102641590382
ऑस्ट्रेलिया मीडिया के कुछ सदस्य ऑस्ट्रेलिया के पेसर स्कॉट बोलैंड का इंटरव्यू कर रहे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया मीडिया के कुछ सदस्य ऑस्ट्रेलिया के पेसर स्कॉट बोलैंड का इंटरव्यू कर रहे थे. इस दौरान जब कोहली और उनका परिवार एयरपोर्ट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया तो चैनल 7 के कैमरामैन ने कैमरे का फोकस कोहली की ओर घुमा दिया. इसके बाद कोहली अपने गुस्से को नहीं रोक पाए और वह चैनल 7 के कर्मियों के साथ बहस करने लगे.वह टीवी रिपोर्टर से यह कहते सुनाई दिए कि आखिर वे क्यों उनकी निजता का सम्मान नहीं कर रहे हैं. 7 न्यूज के रिपोर्टर ने बताया, ‘कोहली को दरअसल गलतफहमी हो गई थी कि कैमरामैन ने उन्हें उनके परिवार के साथ अपने कैमरे में उतार लिया है. इसके चलते थोड़ी सी गर्मागर्म बहस हो गई थी. लेकिन बाद में जब उन्हें भरोसा दिलाया गया कि ऐसा नहीं किया गया है तो वह शांत हो गए.’