BIG NEWS : प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाना है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो प्रयागराज संगम में स्नान के लिए आ रहे हैं।
दक्षिण रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही महाकुंभ विशेष ट्रेनों की जानकारी
1. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं:
– रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल (08251/08252)
– दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल (08791/08792)
– बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल (08253/08254)
इन ट्रेनों के मार्ग में बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज शामिल हैं।
2. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाए जा रहे विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय और विशाखपट्टनम-गोरखपुर के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं। इन ट्रेनों का मार्ग रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगा।
3. दक्षिण रेलवे से चलने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची:
– 06005/06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
– 06021/06022 कोचुवेलि-गया-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
– 06001/06002 चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
– 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
– 06007/06008 कोचुवेलि-बनारस-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
इन ट्रेनों का ठहराव कन्याकुमारी, कोविलपट्टी, तिरुच्चिरापलि, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर** जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगा। ये विशेष ट्रेनें कुंभ मेला के दौरान बढ़ी हुई भीड़-भाड़ को संभालने के लिए संचालित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को ज्यादा कंफर्म सीट्स मिल सकें।