खजुराहो। MP NEWS : मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एक साल में मध्य प्रदेश में विकास को एक नई गति मिली है, और प्रदेश के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। मोदी ने मध्य प्रदेश के लोगों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और भी प्रगति की कामना की।