मध्यप्रदेश/धार। VIDEO : जिले में नगर पालिका परिसर के सामने मंगलवार सुबह एक पुराना गुलमोहर का पेड़ गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। पेड़ की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग घायल हो गया। हादसे के दौरान कई वाहन भी पेड़ के नीचे दब गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब नगर पालिका परिसर के सामने का पुराना गुलमोहर का पेड़ अचानक गिर गया। उसी समय वृद्धा बतूल बी वहां से गुजर रही थीं और पेड़ के नीचे दब गईं। राहगीरों ने तुरंत उनकी मदद की और जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।