भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने 2024-25 के लिए अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है
सामान्य/ओबीसी: 100 रुपये
एससी/एसटी/महिला: निःशुल्क
शुल्क भुगतान का माध्यम: डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग
योग्यता
10वीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ)
संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट जरूरी
आयु सीमा
28 दिसंबर 2024 को न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल
आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती में कुल 1,785 पद उपलब्ध हैं, जो विभिन्न वर्कशॉप और डिपो में विभाजित हैं:
खड़गपुर कार्यशाला – 360 पद
सिग्नल एवं टेलीकॉम(कार्यशाला)/खड़गपुर- 87 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर – 120 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर- 28 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/खड़गपुर – 121 पद
डीजल लोको शेड/खड़गपुर – 50 पद
सीनियर डीई(जी)/खड़गपुर – 90 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर – 40 पद
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर- 40 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी- 36 पद
सीनियर डीई(जी)/चक्रधरपुर – 93 पद
विद्युत कर्षण डिपो/चक्रधरपुर – 30 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/चक्रधरपुर – 65 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा – 72 पद
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी – 100 पद
ट्रैक मशीन कार्यशाला/सिनी – 7 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजी/चक्रधरपुर – 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बंडामुंडा – 50 पद
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा – 52 पद
सीनियर डीईई(जी)/आद्रा – 30 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/आद्रा – 65 पद
डीजल लोको शेड/बीकेएससी – 33 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा – 30 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी – 31 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/आरओयू – 25 पद
एसएसई (कार्य)/इंजीनियरिंग/आद्रा – 24 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/रांची – 30 पद
एसआर.डीई(जी)/रांची – 30 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची -10 पद
एसएसई(वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची – 10 पद
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा.
चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
रेलवे एसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं.
होमपेज पर “Apprentices Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक जानकारी भरें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.