बैतूल। BIG NEWS : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का भारत मे पुरजोर विरोध हो रहा है। इस बीच बैतूल के बालाजीपुरम मन्दिर संस्थान ने ये ऐलान कर दिया है कि देश का कोई भी कथावाचक अगर बांग्लादेश में भागवत कथा (bhagwat katha in bangladesh) करवाने की हिम्मत दिखाएगा तो उसे मन्दिर प्रबंधन ना सिर्फ एक करोड़ रुपये दक्षिणा स्वरूप देगा बल्कि बोइंग चार्टर विमान में कथावाचक के पूरे दल को बांग्लादेश आने जाने की सुविधा भी मुहैया करवाएगा। देखिए रिपोर्ट।
देश के पांचवे धाम के नाम से मशहूर बैतूल के बालाजीपुरम मन्दिर संस्थान ने अब ये घोषणा कर दी है कि देश का जो भी कथावाचक बांग्लादेश जाकर वहां भागवत कथा करेगा उसे मन्दिर संस्थान एक करोड़ की दक्षिणा और बांग्लादेश आने जाने के लिए बोइंग चार्टर प्लेन उपलब्ध करवाएगा। मन्दिर के संस्थापक एनआरआई सैम वर्मा ने देश के सभी कथावाचकों को खुला आफर दिया है।
इस ऑफर के पीछे मन्दिर संस्थान ने वजह भी बताई है। संस्थापक सैम वर्मा के मुताबिक, सनातन धर्म और भागवत कथा में सभी धर्मों ,मनुष्यों ,जीव जन्तुओ की रक्षा सिखाई जाती है और इस समय बांग्लादेश सरकार और वहां के गैर हिन्दू नागरिकों को इस ज्ञान की सख्त जरूरत है। वहीं भागवत कथा के दल को बांग्लादेश भेजने के लिए सरकारी स्तर पर जो भी प्रयास करने होंगे उसकी जिम्मेदारी भी बालाजीपुरम मन्दिर संस्थान लेने तैयार है।
हिन्दू समुदाय के खिलाफ बांग्लादेश में हालात बदतर होते जा रहे हैं । ऐसे माहौल में वहां भागवत कथा करने की हिम्मत कौन जुटाएगा ये बड़ा अहम सवाल है । देश के नामचीन कथावाचक भी शायद ही बांग्लादेश जाना चाहेंगे और देखना यही है कि अगर कोई कथावाचक बांग्लादेश जाने के लिए तैयार हो भी गया तो भारत सरकार इसकी अनुमति देगी या नहीं। bhagwat katha in bangladesh