CG NEWS : कोरबा पुलिस द्वारा वाहन में डार्क फिल्म लगाकर चलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के हाथ कल एक ऐसी थार गाड़ी लगी जिसमें डार्क काली फिल्म लगी हुई थी। साथ ही मद्धिम लाइट के अलावा हूटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।
कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि, वह अपनी गाड़ियों में काली फिल्म लगाकर चलने से परहेज करें। जो लोग गाड़ी में फिल्म लगाकर चलते हैं उनकी पहचान नहीं हो पाती इसलिए उसे तत्काल निकाल लेवें वरना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।