बिलासपुर। CG NEWS : ठंड और बारिश के बीच मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया और बदन दर्द जैसी समस्याएँ आम हो गई हैं। इसके अलावा, जरा सी लापरवाही से बच्चों में निमोनिया तक होने की संभावना बढ़ गई है। मौसम के इस उतार-चढ़ाव का असर केवल बच्चों और बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भी जल्दी बीमार हो रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों तथा क्लीनिकों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों में। सिम्स और जिला अस्पतालों में मरीजों की संख्या में खासा बढ़ोतरी देखी जा रही है, जबकि सरकारी और निजी क्लीनिकों में 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है।
इस मौसम में डॉक्टरों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, गुनगुने पानी का सेवन करने और घर में यदि किसी को वायरल हो तो परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।