गरियाबंद। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां उदंति से आगे मैनपुर के पास अनियंत्रित होकर धान से भरा ट्रक सड़क किनारे पलट गया है, वहीं इस दौरान ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। बताया जा रहा है कि ट्रक तेतेल खुटि से धान भर कुंडेल जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। बता दें कि मैनपुर जाने वाली खराब सड़क की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है।