भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
read more : SPORTS NEWS : तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता संपन्न, देखें फाइनल मुकाबले के परिणाम
ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जम गए हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 54 रन की साझेदारी हो चुकी है। ख्वाजा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर हैं। वहीं, लाबुशेन ने 24 रन बना लिए हैं। कंगारुओं को एकमात्र झटका सैम कोंस्टास के रूप में लगा। उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा था। वह 60 रन बना सके।
उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक
उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। वह फिलहाल मार्नस लाबुशेन के साथ क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 50 रन और लाबुशेन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाः उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।