सीधी | BREAKING NEWS: जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। निगरी जेपी पावर प्लांट कंपनी के कर्मियों द्वारा रिप्लेसमेंट का काम करते समय 70 फीट ऊंचा हाई टेंशन बिजली टावर अचानक गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।